ब्राजिली भूगोल व सांख्यिकी संस्थान के मुताबिक मार्च में ब्राजील की मुद्रास्फीति दर फरवरी की तुलना में 1.32 प्रतिशत रही, और पिछले साल मार्च की तुलना में 8.13 प्रतिशत रही, जो वर्ष 2003 के दिसंबर के बाद एक नया रिकॉर्ड कायम हुआ है।
इस साल पहली तिमाही में ब्राजील के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में 7.36 फीसदी की वृद्धि हुई। इसमें मुख्य वजह है बिजली के दाम में 22 प्रतिशत का इजाफा होना। ब्राजीली मीडिया का मानना है कि इस साल ब्राजील की मुद्रास्फीति दर 2.5 प्रतिशत और 6.5 प्रतिशत के लक्ष्य सीमा में नहीं रहेगी।
उधर विश्लेषकों ने कहा कि मुद्रास्फीति दर के दबाव से ब्राजील के केंद्रीय बैंक बेंचमार्क ब्याज दर फिर बढ़ाएगा। लेकिन वर्तमान में ब्राजील में बेंचमार्क ब्याज दर 12.75 प्रतिशत है, जो दुनिया में भी बहुत ऊंची है। अर्थशास्त्री का कहना है वर्ष 2015 में ब्राजील की अर्थव्यवस्था में 0.58 प्रतिशत की गिरावट आएगी।
(दिनेश)