अमेरिकी ह्वाइट हाउस की आर्थिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष जासन फ़र्मन ने 8 अप्रेल को कहा कि पिछले कुछ वर्षों में चीनी मुद्रा आरएमबी यानी युआन की विनिमय दर में सुधार हुआ है।
फ़र्मन में इसी दिन वॉशिंगटन में द ब्रूकिंग संस्थान के थिंक टैंक में भाषण देते हुए कहा कि चीनी मुद्रा युआन की वास्तविक कारगर विनिमय दर में वर्ष 2010 से ही 30 प्रतिशत का मूल्य बढ़ा है। चीनी सकल घरेलू उत्पाद में करंट अकाउन्ट के संतुलन का अनुपात वर्ष 2007 की तुलना में 10 प्रतिशत से 2014 के 2.1 प्रतिशत तक गिर गया। उन्होंने कहा कि अमेरिका चीन से युआन की विनिमय दर के बाज़ार में लगातार सुधार करने का आग्रह करेगा।
वहीं चीनी जन बैंक के अनुसंधान ब्यूरो के प्रधान लू लेई ने पिछले महीने कहा था कि वर्तमान में चीनी मुद्रा युआन की विनिमय दर उचित है, जिससे विदेशी मुद्रा की मांग, आपूर्ति और अर्थतंत्र की बुनियादी स्थिति से जाहिर हुआ है।
(श्याओ थांग)