Web  hindi.cri.cn
    सऊदी अरब में कच्चे तेल का उत्पादन नए स्तर पर पहुंचा
    2015-04-09 10:08:26 cri

    सऊदी अरब ने कच्चे तेल का रोजाना उत्पादन 1 करोड़ 3 लाख बैरल तक बढ़ाया है, ताकि देसी-विदेशी ग्राहकों की मांग की पूर्ति हो सके। सऊदी अरब के तेल व खनिज संसाधन मंत्री अली अल-नाइमी ने 7 अप्रैल को यह जानकारी दी।

    अली अल-नाइमी ने रियाद में आयोजित तेल बैठक में कहा कि इस साल मार्च में सऊदी अरब में कच्चे तेल का रोजाना उत्पादन 1 करोड़ 3 लाख बैरल दर्ज किया गया, जो पिछली शताब्दी के 80 के दशक के बाद एक नया रिकॉर्ड है। पहले यह रिकोर्ड वर्ष 2013 के अगस्त में 1 करोड़ 2 लाख बैरल थी।

    (दिनेश)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040