Web  hindi.cri.cn
    भारत में चीनी शिक्षकों को प्रशिक्षण
    2015-04-08 14:33:11 cri

    चीनी भाषा के अंतर्राष्ट्रीय प्रसार-प्रचार कार्यालय के नेतृत्व में पेइचिंग विश्वविद्यालय से आए चार विद्वानों द्वारा 6 से 13 अप्रैल तक भारत के विश्व भारती विश्वविद्यालय में वहां के स्थानीय चीनी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण को कोलकाता स्थित चीनी कौंसुलेट, पेइचिंग विश्वविद्यालय तथा विश्व भारती यूनिवर्सिटी का समर्थन मिला। भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों व चीनी भाषा शिक्षण संस्थाओं के 50 से अधिक शिक्षकों व विद्यार्थियों ने विश्व भारती यूनिवर्सिटी के चीनी भवन में इस आठ दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लिया।

    6 अप्रैल को प्रशिक्षण की शुरूआत रस्म विश्व भारती यूनिवर्सिटी के चीनी भवन में आयोजित हुई। कोलकाता स्थित चीनी कौंसल जनरल वांग श्वेए फ़ंग, विश्व भारती यूनिवर्सिटी के उप प्रमुख स्वप्न दत्ता ने उदघाटन समारोह में भाग लेकर भाषण दिया। वांग श्वेए फ़ंग ने इस बार की प्रशिक्षण गतिविधि के महत्व की पुष्टि की। साथ ही उन्होंने लगातार ऐसी गतिविधि आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया। ताकि ज्यादा से ज्यादा भारतीय अध्यापकों व विद्यार्थियों को चीनी भाषा सीखने के लिए प्रोत्साहन मिल सके, और द्विपक्षीय आदान-प्रदान भी मजबूत हो।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040