"एक पट्टी एक मार्ग" मध्य पूर्व देशों का समान इरादा
2015-04-08 11:10:02 cri
ईरान की यात्रा कर रहे चीन के मध्य पूर्व मामलों के विशेष दूत कुंग श्याओशंग ने 7 अप्रैल को कहा कि "एक पट्टी एक मार्ग" की रणनीति ने मध्य पूर्व के कई देशों का इरादा प्रतिबिंबित किया है, जिसका अंतर्राष्ट्रीय आधार है।
कुंग श्याओशंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन में "एक पट्टी एक मार्ग" की रणनीति की प्रस्तुति से पहले मध्य पूर्व के कई देशों ने रेशम मार्ग के पुनःनिर्माण का विचार प्रकट किया था। चीन में "एक पट्टी एक मार्ग" की रणनीति को आगे बढ़ाने के साथ साथ इस के प्रति विभिन्न देशों की समझ निरंतर गहरी होती रहेगी। सहयोग के क्षेत्र ज्यादा से ज्यादा होंगे और सहयोग की परियोजना भी विस्तृत की जा सकेगी।
(श्याओयांग)