चाइना रेडियो इंटरनेशनल की हिन्दी सेवा की प्रचार-प्रसार के लिए पिछले 5 अप्रैल,2015 रविवार को पश्चिम बंगाल स्थित न्यू हराइज़न रेडियो लिस्नर्स क्लब के सदस्यों द्वारा उनके इलाके में "सीआरआई-हिन्दी विभाग के नाम पर रक्तदान शिविर" का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य है कि सीआरआई-हिन्दी विभाग को आम जनता के बीच प्रचारित करना,साथ ही चीन भारत मैत्री को आगे बढ़ाना। इस रक्तदान शिविर में इस बार 75 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में इस बार फ्री हेल्थ चेक उप कैंप का भी आयोजन किया गया था।
क्लब की ओर से सब से पहले देवशंकर चक्रवर्त्ती ने हिन्दी विभाग के नाम पर रक्त दान किया। लेकिन दुःख कि बात है की 5 अप्रैल रक्तदान शिविर चलते हुए क्लब के संपादक श्री रविशंकर बसु जी का ब्लड प्रेशर बहुत ही बढ़ गया और डॉक्टर्स ने उनको बेडरेस्ट का परामर्श दिया। इसीलिए उन्होंने इस साल सीआरआई-हिन्दी विभाग के नाम पर अपना खून नहीं दे पाया।फिर भी उन्होंने रक्तदान शिविर में बैठकर हमे गाइड किया। पिछले दो महीने से क्लब के सदस्यों ने रविशंकर बसु जी के साथ इस रक्तदान शिविर के लिए काफ़ी मेहनत किया। इस कैंप में मेरी बहन और हमारे क्लब की सदस्या मनीषा चक्रवर्ती ने हिन्दी में गाना गाकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। न्यू हराइज़न रेडियो लिस्नर्स क्लब द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिबिर के ज़रिये उन्होंने सीआरआई के उद्देश्य और चीन की आवाज़ को जन साधारण के बीच पहुंचाने की कोशिश की। न्यू हराइज़न रेडियो लिस्नर्स क्लब के सभी सदस्यों ने रक्तदान शिविर में उपस्थित गांव वासियों को हिन्दी विभाग की "श्रोता वाटिका" पत्रिका,सेतु संबंध पत्रिका, साथ ही न्यू हराइज़न रेडियो लिस्नर्स क्लब द्वारा तैयार हिन्दी विभाग की रेडियो कार्यक्रम सूची, उपहार आदि सामग्री का वितरण किया l साथ ही सी आर आई की हिन्दी विभाग की रेडियो कार्यक्रम सुनने के लिए अनुरोध किया। उन्होंने न्यू हराइज़न रेडियो लिस्नर्स क्लब की ओर से रक्तदाताओं को उपहार के रूप में सी आर आई के नाम पर स्टील की कटोरा (bowl )दिया। "हिन्दी चीनी भाई भाई -चीन भारत मैत्री जिन्दावाद"।