चीन का विश्वविख्यात ई बिजनेस कंपनी अलीबाबा ग्रुप दक्षिण भारतीय शहर बैंगलोर में मोबाइल इंटरनेट और मोबाइल वाणिज्य के लिए स्टार्ट-अप इनक्यूबेटर की स्थापना करेगा। स्थानीय अख़बार"टाइम्स ऑफ इंडिया"ने बुधवार को इस ख़बर की जानकारी दी।
अलीबाबा अध्यक्ष जैक मा और ग्लोबल्स संस्थापक सुहास गोपीनाथ के बीच एक बैठक के बाद, यह परिजोयना बैंगलोर की मोबाइल और विश्लेषण समाधान कंपनी ग्लोबल्स के साथ शुरू की जाएगी।
जैसा कि आज के समय में ई-कॉमर्स मोबाइल की ओर बढ़ रहा है तो ये दोनों कंपनियां मोबाइल इंटरनेट पर फोकस करना चाहती हैं।
गोपीनाथ ने कहा कि यदि आपके पास केंद्रित इनक्यूबेटर है तो सही निवेशकों को दूंढ पाना और काम शुरू कर पाना आसान हो जाता है।
इनक्यूबेटर के लिए विचार गुरू गौराप्पण से आया, जो सिलिकॉन वैली स्थित क्वीशी कंपनी में मुख्य परिचालन अधिकारी और प्रोडेक्ट व मार्केटिंग हेड हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, इस परियोजना के मई या जून में शुरू होने की संभावना है।
(अखिल पाराशर)