रेशम मार्ग पर पर्यटन मार्गों का विकास करेगा शिनच्यांग
2015-04-02 10:55:03 cri
शिनच्यांग स्वायत्त प्रदेश के स्वर्णिम झील दर्शनीय स्थल, कनास झील, थ्यैनशन पहाड़ व थ्यैनछी झील समेत 9 दर्शनीय स्थलों ने 31 मार्च को नौवां शिनच्यांग पर्यटन मेले का आयोजन किया।
बताया गया है कि रेशम मार्ग की आर्थिक पट्टी के निर्माण को ध्यान में रखते हुए ये 9 दर्शनीय स्थल रेशम मार्ग पर पर्यटन मार्गों का विकास करेंगे।
सूत्रों के अनुसार वर्ष 2007 में आरंभ इस मेले में विभिन्न दर्शनीय स्थलों को सहयोग करने का अवसर मिलता है। इस मेले के ज़रिये तरह-तरह के पर्यटन उत्पादों को लॉन्च किया जाता हैं और पर्यटन एजेंसियों के साथ सहयोग के समझौते संपन्न किये जाते हैं। (लिली)