छंगतू से नेपाल के बीच उड़ान सेवा शुरू
2015-04-01 18:33:46 cri
एयरबस ए 319 विमान 1 अप्रैल को दोपहर ढाई बजे चीन के छंगतू से नेपाल की राजधानी काठमांडू के हवाई अड्डे पर पहुंचा। इसके साथ ही स्छ्वान एयरलाइंस का छंगतू से ल्हासा होकर काठमांडू के बीच उड़ान सेवा शुरू हो गई।
बताया जाता है कि एयरबस ए 319 विमान रोजना उड़ान भरेगा।
इससे पहले नेपाली राष्ट्रपति राम बरन यादव ने चीन की यात्रा की। स्छ्वान प्रांत के उप प्रमुख चोंग म्येन के साथ मुलाकात में यादव ने कहा था कि चीन की अर्थव्यवस्था, संस्कृति, शिक्षा और पर्यटन में स्छ्वान की अहम भूमिका है। नेपाल स्छ्वान के साथ सहयोग करने के प्रति आश्वस्त है। आशा है कि नई एयरलाइन के जरिए पर्यटन में दोनों पक्षों के बीच सहयोग मजबूत होगा।
(ललिता)