एआईआईबी से जुड़ा काम नए दौर में प्रवेश
2015-04-01 18:12:48 cri
एशियाई आधारभूत संस्थापन निवेश बैंक (एआईआईबी) का सदस्य देश बनने के लिए आवेदन की तिथि 31 मार्च को समाप्त हुई। अब तक 46 देशों ने आवेदन दिया, जिनमें 30 संस्थापक सदस्य बनने के इच्छुक देश बने हैं।
बताया जाता है कि इनमें एशिया, अफ्रीका, यूरोप, दक्षिण अमेरिका और ओशिनिया के देश शामिल हैं। दुनिया की दस आर्थिक शक्तियों में आठ ने एआईआईबी में शामिल करने के लिए आवेदन किया।
चीनी आधुनिक अन्तरराष्ट्रीय संबंध अनुसंधान संस्थान के शोधकर्ता श्यू फेईप्याओ ने कहा कि अब एआईआईबी से जुड़े काम नए दौर में प्रवेश हो चुका है, यानिकी संविधान और नियम बनाया जाएगा।
चीनी वित्त मंत्री लो चीवेई ने कहा कि चीन संबंधित देशों के साथ नियम बनाने पर चर्चा करना चाहता है और मौजूदा बहुपक्षीय अन्तरराष्ट्रीय संगठनों के साथ सहयोग करेगा।
(ललिता)