चीन ने बीमा व्यवस्था संबंधी कार्यक्रम जारी किया
2015-04-01 17:54:45 cri
चीनी राज्य परिषद द्वारा जारी बीमा जमा व्यवस्था संबंधी कार्यक्रम में यह सुनिश्चित किया गया है कि बीमा कोष के प्रबंधन कार्य पर चीनी जन बैंक से मदद ली जाएगी और जन बैंक से जमा बीमा अध्यादेश के अनुसार नियम लागू करने की मांग की गई है।
जमा बीमा व्यवस्था लागू होने से चीन की वित्तीय व्यवस्था की स्थिरता उन्नत होगी और बैंकिंग प्रतिस्पर्धा बढेगी। यह व्यवस्था बैंकिंग सुधार, बैंकिंग विकास स्तर और प्रतिस्पर्धा बढने के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण है।
यह बीमा अध्यादेश 1 मई 2015 से प्रभावी होगा। अभी दुनिया में 110 से अधिक देशों और क्षेत्रों ने इस व्यवस्था की स्थापना की है।
चीन में उक्त अध्यादेश में कहा गया कि जमा बीमा अधिकतम प्रतिपूर्ति राशि 5 लाख युआन तक पहुंचनी है, जो चीन के 99.63 प्रतिशत निवेशकों की रक्षा कर पाएगी।
(रूप)