Web  hindi.cri.cn
    चार पहलुओं से "एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव को बढ़ाया जाएगा : चीनी वाणिज्य मंत्रालय
    2015-04-01 10:32:35 cri

    चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रेस प्रवक्ता शनतान यांग ने 31 मार्च को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि व्यापार और आर्थिक सहयोग"एक पट्टी एक मार्ग"प्रस्ताव का आधार और पथप्रदर्शक है। देश का वाणिज्य मंत्रालय भावी दिनों में चार पक्षों से शरूआती कार्यों पर ध्यान देगी।

    शनतान यांग ने कहा, पट्टी पर स्थित देशों के साथ आर्थिक और व्यापारिक सहयोग को बढ़ाया जाए, आपसी बाजार खोलने का विस्तार किया जाए, व्यापार सुविधा में सुधार किया जाए, और व्यापार बढ़ाने के नये बिन्दूओं को खोजा जाए। साथ ही, सीमांत आर्थिक सहयोग क्षेत्र, सीमा-पार आर्थिक सहयोग क्षेत्र, विदेशी व्यापार और आर्थिक सहयोग क्षेत्रों और अन्य मंचों में दो-तरफा निवेश के पैमाने को विस्तार किया जाना चाहिए।

    इसके अलावा, देश का वाणिज्य विभाग क्षेत्रीय और उप-क्षेत्रीय सहयोग के विभिन्न रूपों को गहरा करेगा और सक्रिय रूप से एक नये मुक्त व्यापार क्षेत्र के निर्माण का पता लगाएगा। साथ ही, पट्टी पर स्थित देशों के साथ द्विपक्षीय आर्थिक और व्यापारिक रिश्तों को मजबूत किया जाएगा।

    इस 28 मार्च को चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग, विदेश मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय ने संयुक्त रूप से "रेशम मार्ग आर्थिक क्षेत्र और 21वीं सदी में समुद्री रेशम मार्ग के निर्माण संबंधी परियोजना और कार्रवाई"जारी किया, जिसने देश-विदेश में सभी का ध्यान खींचा है।

    (अखिल पाराशर)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040