किर्गिस्तान ने 31 मार्च को आधिकारिक तौर पर एशियाई आधारभूत संस्थापन निवेश बैंक(एआईआईबी) का सदस्य बनने के लिए आवेदन किया। चीनी वित्त मंत्रालय ने 31 मार्च को इस बारे में जानकारी दी। तुर्कमेनिस्तान के अलावा अन्य सभी मध्य एशियाई देशों ने एआईआईबी में भाग लेने का आवेदन किया है।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक,चीन किर्गिस्तान के एआईआईबी में जुड़ने का स्वागत करता है। चीन बहुपक्षीय कार्यक्रमों के अनुसार मौजूदा संस्थापक सदस्यों के साथ चर्चा कर रहा है। अगर प्रस्ताव पारित हुआ तो किर्गिस्तान 9 अप्रैल से औपचारिक रूप से एआईआईबी का संस्थापक सदस्य बन जाएगा।
अब तक एशिया, यूरोप, ओशिनिया, अमेरिका और अफ्रीका के कुल 45 देशों ने एआईआईबी के संस्थापक सदस्य बनने की इच्छा जताई है।
31 मार्च को एआईआईबी का संस्थापक सदस्य बनने के आवेदन की अंतिम तिथि है। अगर इसके बाद भी कोई आवेदन करता है, तो केवल इसका सामान्य सदस्य बन पाएगा।
अंजली