एआईआईबी में शामिल नहीं होगा जापान
2015-03-31 18:48:00 cri
जापानी मैनिची न्यूजपेपर की 31मार्च की रिपोर्ट के अनुसार जापानी वित्त मंत्री तारो असो ने 31 मार्च को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एशियाई आधारभूत संस्थापन निवेश बैंक यानी एआईआईबी में भागीदारी पर सतर्क रूख अपनाए जाने की आवश्यकता है। जो इस बात का प्रतीक है कि जापान वर्तमान चरण में एआईआईबी में शामिल नहीं होगा।
तारो असो ने जोर देते हुए कहा कि वित्त और समीक्षा की ट्रांसपेरेंसी की पुष्टि करना एआईआईबी में जापान की भागीदारी की आवश्यक शर्त है। अगर पूरी पारदर्शिता साकार नहीं हुई तो एआईआईबी में भागीदारी पर सतर्क रूख अपनाने की जरूरत है। चीन 2 हफ्ते की समीक्षा के बाद संस्थापक सदस्यों की सूची औपचारिक रूप से घोषित करेगा। योजनानुसार एआईआईबी 2015 में स्थापित हो जाएगा।
(रूपा)