एशियाई आधारभूत संस्थापन निवेश बैंक (एआईआईबी) का सदस्य इच्छुक देश बनने के लिए आवेदन की तिथि 31 मार्च को समाप्त हुई। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छवनयिंग ने कहा कि कुछ आवेदन अब भी बहुपक्षीय प्रक्रिया में हो रहे हैं, इसलिए इच्छुक देशों की ठोस संख्या 15 अप्रैल को तय होगी।
ह्वा छवनयिंग ने कहा कि एआईआईबी एक खुला और सहिष्णुतापूर्ण बहुपक्षीय संगठन है। चीन सभी इच्छुक देशों का स्वागत करता है। चीन विभिन्न पक्षों के साथ एआईआईबी को एक कारगर वित्तपोषण मंच बनाने के लिए कोशिश करेगा।
अमेरिकी वित्त मंत्री याकूब जे.लवे राष्ट्रपति बराक ओबामा के विशेष दूत के रूप में 30 मार्च को चीन के दौरे पर हैं। हालांकि अमेरिका ने एआईआईबी में शामिल होने का रुख स्पष्ट नहीं किया। ह्वा छवनयिंग ने कहा कि हम अमेरिका के साथ संपर्क कायम रखते हैं। चीन एआईआईबी का सदस्य बनने या न बनने के किसी भी देश के फैसले का सम्मान करता है।
(ललिता)