बोआओ एशिया मंच का वार्षिक सम्मेलन संपन्न, एआईआईबी सबसे चर्चित
2015-03-30 16:58:04 cri
बोआओ एशिया मंच का वार्षिक सम्मेलन 30 मार्च को संपन्न हुआ। एशियाई आधारभूत संस्थापन निवेश बैंक (एआईआईबी) सबसे चर्चित विषय बन गया।
चीनी राष्ट्रीय विकास बैंक के महाप्रबंधक हू ह्वाईपांग ने कहा कि अब विश्व आर्थिक ढांचे में नया परिवर्तन हुआ है। विश्व आर्थिक विकास में एशिया का योगदान 50 प्रतिशत से अधिक है। दुनिया के कुल आर्थिक मात्री में विकासशील देशों और नवोदित देशों का अनुपात 50 फीसदी से ज्यादा है। बढ़ रहे वित्तपोषण की नई मांग पूरा करने के लिए एआईआईबी जैसी नई शक्ति की जरूरत है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शौकत अजीज ने कहा कि प्रतिभान्वित व्यक्ति, सृजन, पारदर्शिता और नेतृत्व शक्ति एआईआईबी के निर्माण में महत्वपूर्ण तत्व हैं।
(ललिता)