चीन सरकार ने हाल में औपचारिक तौर पर "एक साथ सिल्क रोड आर्थिक क्षेत्र और 21वीं शताब्दी समुद्री सिल्क रोड की स्थापना आगे बढ़ाने का विजन व एक्शन" जारी किया। चीन संबंधित देशों के साथ एक बेल्ट और एक रोड का सहयोग व्यापक करना चाहता है, चीन इन देशों के साथ समय सारिणी और रोडमैप बनाएगा, ताकि हित, भाग्य और जिम्मेदारी का समुदाय बना सकें।
बताया जाता है कि पुरानी सिल्क रोड के एतिहासिक प्रतीक के आधार पर चीन ने एक बेल्ट और एक रोड का रणनीतिक सुझाव पेश किया, जो एशिया, यूरोप और अफ्रीका तीनों महाद्वीपों में गुज़रता है। चीन का मानना है कि एक बेल्ट और एक रोड के पास विभिन्न देशों में साधनों की अपनी विशेषताएं हैं, इन देशों के बीच मज़बूत आर्थिक पूरकता है, सहयोग करने की बड़ी संभावना और जगह है। एक बेल्ट और एक रोड के सहयोग में पांच विषय हैं, यानी राजनीति, संस्थापन, व्यापार, वित्त और जनता की इच्छा वाले क्षेत्रों में संपर्क मज़बूत किया जाएगा।
(दिनेश)