Web  hindi.cri.cn
    तिब्बत में 8 लाख वर्ग किमी. वाले क्षेत्रों का निषेधक या सीमित विकास
    2015-03-30 16:44:31 cri

    तिब्बत स्वायत प्रदेश के पर्यावरण संरक्षण विभाग से मिली खबर के अनुसार तिब्बत में 8 लाख किमी. वाले क्षेत्रों का निषेधक या सीमित विकास किया जाता है। जो देश की कुल भूमि क्षेत्र का करीब 70 प्रतिशत है और देश के निषेधक या सीमित विकास के क्षेत्रों का 20 फीसदी है।

    चीनी राज्य परिषद द्वारा जारी एक कार्यक्रम के अनुसार तिब्बत में कुल 9 राष्ट्र स्तरीय प्राकृतिक संरक्षित क्षेत्रों, 8 राष्ट्र स्तरीय जंगल पार्कों, 5 राष्ट्र स्तरीय वैटलैंद्ज़ों, 3 राष्ट्र स्तरीय दर्शनीय स्थलों और 2 राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक पार्कों को निषेध विकास क्षेत्र तय किया गया।

    तिब्बत स्वायत प्रदेश के पर्यावरण संरक्षण विभाग के प्रमुख ने कहा कि चीन की केंद्र सरकार तिब्बत के पारिस्थितिकी पर्यावरण के संरक्षण व निर्माण को बड़ा महत्व देती है और तिब्बत में पर्यावरण संरक्षण कार्य को रणनीतिक स्थान तक उन्नत किया। भविष्य में पारिस्थितिकी सुरक्षा बैरियर के निर्माण व संरक्षण के लिए तिब्बत 15.5 अरब चीनी युआन की पूंजी देगा।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040