2015 में चीनियों के आउटबाउंड पर्यटन में 14 फीसदी की वृद्धि
2015-03-30 16:41:13 cri
विश्व की सबसे पर्यटन वेबसाइट त्रिपदविजर द्वारा 30 मार्च को जारी 2015 विश्व पर्यटन अर्थव्यवस्था रिपोर्ट से जाहिर है कि 2015 में चीनियों के आउटबाउंड पर्यटन में 14 प्रतिशत की वृद्धि होगी।
इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि 45 प्रतिशत चीनी पर्यटक अपनी यात्रा के लिए पैसे जमा कर रहे हैं। आगामी 24 महीनों में अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया चीनियों के सबसे अच्छे आउटबाउंड पर्यटन देश रहेंगे। 41 प्रतिशत के चीनी पर्यटकों ने कहा कि वे छुट्टी का इन्तजार कर रहे हैं। अन्य 16 प्रतिशत के चीनी पर्यटकों ने कहा कि मुद्रा की विनिमय दर उनके पर्यटन जगह चुनने का महत्वपूर्ण तत्व बन चुकी है।
(श्याओयांग)