चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 25 मार्च को पेइचिंग में राज्य परिषद के स्थाई मामला सम्मेलन की अगुवाई की, जिसमें चीनी विनिर्माण उद्योग की उन्नति को साकार करने के लिए"मेड इन चाइना 2025"परियोजना के कार्यान्वयन को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
सम्मेलन में कहा गया कि वर्तमान में चीन औद्योगिकीकरण प्रक्रिया से गुज़र रहा है। विनिर्माण उद्योग राष्ट्रीय अर्थतंत्र का महत्वपूर्ण स्तंभ और बुनियाद है। हम"इन्टरनेट प्लस"के विकसित रूझान के अनुकूल सूचनाकरण और औद्योगिकीकरण के आधार पर 10 क्षेत्रों में महत्व देंगे, जिनमें नई पीढ़ी वाले सूचना तकनीक, कम्प्यूटर संख्यात्मक नियंत्रण मशीन टूल्स (Computer numerical control machine tools), रोबोट, अंतरिक्ष उपकरण, समुद्री परियोजनाओं से संबंधित उपक्रण एवं उच्च तकनीकी जहाज़, प्रगतिशील रेल यातायात उपकरण, ऊर्जा किफायत एवं नई ऊर्जा वाहन, बिजली उपकरण, नई सामग्रियां, जैव चिकित्सा एवं उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सीय उपकरण और कृषि से संबंधित उपकरण आदि शामिल हैं। इसके साथ ही औद्योगिक आधारभूत क्षमता मज़बूत करते हुए औद्योगिकी स्तर और उत्पादों की गुणवत्ता उन्नत करेंगे, साथ ही इंटेलिजेंट निर्माण और हरित निर्माण को आगे बढ़ाएंगे। सेवा उद्योग और विनिर्माण उद्योग के मिश्रित विकास बढ़ाते हुए विनिर्माण उद्योग के स्तर और स्पर्धा शक्ति उन्नत करेंगे। ताकि अथक प्रयासों के माध्यम से चीनी विनिर्माण उद्योग का स्तर उन्नत हो सके।
(श्याओ थांग)