हांगकांग जनरल वाणिज्य चैंबर ने 25 मार्च को कारोबार जगत के विशेषज्ञों को आमंत्रित कर भारत में व्यापार के माहौल का परिचय दिया। विशेषज्ञों का मानना है कि विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने और जनसंख्या संरचना आदि जगत में भारत की मज़बूत श्रेष्ठता है। हांगकांग को भारत में आर्थिक विकास के अवसरों का लाभ उठाना चाहिए।
हांगकांग स्थित भारतीय जनरल कांसुलर प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि पिछले 10 सालों में भारत में आर्थिक विकास तेज़ी से बढ़ा है, और भारत अब एक विकासशील तथा नवोदित आर्थिक समुदाय भी है। भारत में कारोबारी माहौल भी अच्छा हो रहा है। भारत और चीन के बीच आर्थिक व व्यापारिक संपर्क घनिष्ठ हो रहा है, तथा हांगकांग को अवसर का लाभ उठाते हुए दोनों देशों के बीच सेतु बनना चाहिए।
भारतीय ऊर्जा कम्पनी किरण एंनर्जी के संस्थापक एलेन रोस्लिंग ने कहा कि भारत में प्राइवेट मार्किट है, और ज्यादा से ज्यादा विश्व स्तरीय उद्यम भारत में विकास करना चाहते हैं। भारत में अधिकतम आबादी युवा है। हर साल 1 करोड़ 20 लाख कॉलेज छात्र स्नातक होते हैं। ये युवा आने वाले 20 सालों में भारत में विकास को आगे बढ़ाने में मुख्य शक्ति साबित होंगे।
(दिनेश)