Web  hindi.cri.cn
    चीनी निवेश वाला प्रोजेक्ट रद्द न हो
    2015-03-25 10:15:30 cri

    श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना की पहली चीन यात्रा से पूर्व, एक स्थानीय संगठन ने श्रीलंका में चीन के सबसे बड़े प्रोजेक्ट को फिर से शुरू करने की मांग की है।

    श्रीलंका-चाइना सोशल कल्चरल कोऑपरेशन एसोसिएशन ने पत्रकारों से कहा कि 1.4 अरब डॉलर के निवेश वाला पोर्ट सिटी प्रोजेक्ट रद्द नहीं करना चाहिए। एसोसिएशन ने सरकार से चीन के साथ और अधिक सक्रिय ढंग से काम करने की अपील की।

    एसोसिएशन के अध्यक्ष आई. अबिसेकरा ने कहा कि, हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि प्रोजेक्ट रद्द होने से दोनों देशों के राजनयिक व निवेश संबंध प्रभावित हो सकते हैं। हम राष्ट्रपति सिरिसेना से उनकी आगामी चीन यात्रा के दौरान इस मसले से जुड़ी चिंताओं को दूर करने का आग्रह करते हैं।

    गौरतलब है कि श्रीलंका में सबसे बड़े विदेशी निवेश से बनने वाली पोर्ट सिटी को पर्यावरण संबंधी चिंताओं के चलते नई सरकार ने रद्द करने का फैसला किया। हालांकि चीनी कंपनी इस तरह की चिंता की बात को खारिज करती रही है।

    (अनिल आज़ाद)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040