चीन के पर्यटन बाजार पर पोलैंड का ध्यान
2015-03-25 10:32:45 cri
पोलैंड के उप खेल और पर्यटन मंत्री टोमाज़ जेड्रेज्स्क ने हाल में और ज्यादा चीनी पर्यटकों के पोलैंड का दौरा करने की आशा जताई।
बताया जाता है कि और अधिक यात्रियों को आकर्षित करने के लिए पोलैंड के पर्यटन ब्यूरो ने "मुझे पोलैंड पसंद है" शीर्षक कार्यक्रम आयोजित किया। जेड्रेज्स्क ने कहा कि यह कार्यक्रम विशेष तौर पर चीन, भारत और जापान के लिए तैयार है। इन तीन देशों में चीन प्राथमिकता है। हमें आशा है कि पेरिस, बर्लिन, मैड्रिड और बार्सिलोना के अलावा, चीनी यात्री पोलैंड के वारसा और क्राको भी आएंगे।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, नीदरलैंड, हंगरी, इटली, रूस, स्पेन, स्वीडन, जापान और अमेरिका में पोलैंड के पर्यटन ब्यूरो की संस्थाएं उपलब्ध हैं। इस साल चीन में भी पर्यटन केन्द्र स्थापित किया जाएगा।
(ललिता)