चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 23 मार्च की सुबह पेइचिंग स्थित जन बृहद भवन में चीनी विकास उच्च स्तरीय मंच के 2015 वार्षिक सम्मेलन में उपस्थित विदेशी प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनके साथ संगोष्ठी आयोजित की।
अमेरिकी ड्यूपॉन्ट कंपनी के बोर्ड अध्यक्ष एल्लन जे. कुल्ल्मन, कोलम्बिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार विजेता जोसेफ़ ई. स्टिग्लित्ज़, ब्रिटिश फ़ाइनेंशियल टाइम्स के प्रथम आर्थिक टिप्पणीकार मार्टिन वोल्फ़ समेत 6 व्यक्तियों ने संगोष्ठी में उपस्थित विश्व के 500 शक्तिशाली उद्यमों के जिम्मेदार व्यक्तियों, मशहूर अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थाओं के विद्वानों का प्रतिनिधित्व कर चीनी-विदेशी सहयोग, सामाजिक न्याय के संवर्धन, औद्योगिक उन्नति, बैंकिंग जोखिम की रोकथाम, आपूर्ति और मांग के बीच ढांचागत संतुलन, जलवायु परिवर्तन और सामाजिक निर्माण जैसे व्यापक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। ली खछ्यांग ने प्रतिनिधियों के सवालों के जवाब दिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में चीनी अर्थव्यवस्था, विश्व अर्थव्यवस्था के साथ उच्च स्तरीय मेल खाती है। चीनी अर्थव्यवस्था नई सामान्य स्थिति से गुज़र रही है। हम इस स्थिति के अनुसार ढांचागत सुधार को आगे बढ़ाते हुए आर्थिक वृद्धि के नए इंजन की खोज करेंगे। ताकि अर्थव्यवस्था की मध्यम और उच्च गति वाली वृद्धि साकार हो सके।
ली खछ्यांग ने यह भी कहा कि चीन सरकार नए दौर के उच्च स्तरीय खुलेपन को आगे बढ़ाने में लगी है। हम बाज़ार में प्रवेश की मंजूरी में ढील देंगे, सेवा उद्योग में खुलेपन को विस्तार करेंगे और साथ ही बौद्धिक संपदा अधिकार का संरक्षण मज़बूत करेंगे। ताकि विदेशी व्यापारियों के लिए स्थिर, पारदर्शी नीतिगत माहौल, उच्च कारगर व सुनिश्चित प्रशासनिक माहौल और न्यायपूर्ण स्पर्धा बाज़ार वाला माहौल तैयार हो सके। (श्याओ थांग)