चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 23 मार्च को पेइचिंग में एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के महानिदेशक ताकेहिको नाकाओ से मुलाकात की।
ली खछ्यांग ने कहा कि चीन और एडीबी के बीच सहयोग सुचारू रूप से हो रहा है और इसमें उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं। हम चीन में आर्थिक और सामाजिक विकास बढ़ाने, गरीबी कम करने और क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग में समर्थन देने के लिए एडीबी की प्रशंसा करते हैं। चीन सबसे बड़ा विकासशील देश होने के नाते एडीबी के साथ साझेदारी लगातार बढ़ाने को तैयार है। आशा है कि एडीबी एशिया और प्रशांत क्षेत्र में गरीबी उन्मूलन और विकास में और ज्यादा भूमिका निभाएगा।
ली खछ्यांग ने कहा कि एशियाई आधारभूत संस्थापन निवेश बैंक (एआईआईबी) की स्थापना करने का चीन का उद्देश्य क्षेत्र में संपर्क मजबूत करना है, ताकि आर्थिक और सामाजिक विकास बढ़ सके। एआईआईबी खुले रवैये से मौजूदा बहुपक्षीय विकास बैंकों का पूरक बनेगा।
ताकेहिको नाकाओ ने कहा कि एडीबी लम्बे समय से चीन के सुधार और खुलेद्वार की प्रक्रिया में हिस्सा लेता है। चीन ने हमारा समर्थन भी किया है। एडीबी का मानना है कि चीन में विकास और गरीबी उन्मूलन में हासिल प्रगति दुनिया के लिए लाभदायक है। एआईआईबी की स्थापना क्षेत्रीय आर्थिक विकास की मांग के अनुरूप है। एडीबी एआईआईबी के साथ सहयोग करने को तैयार है।
(ललिता)