Wednesday   may 7th   2025  
Web  hindi.cri.cn
यूरोपीय देशों के साथ पर्यटन सहयोग वर्ष आयोजित करेगा चीन
2015-03-23 14:26:36 cri

चीन 26 मार्च को हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में "चीन-पूर्व मध्य यूरोपीय देशों का पर्यटन सहयोग वर्ष" कार्यक्रम शुरू करेगा। चीनी राजकीय पर्यटन ब्यूरो ने 22 मार्च को इसकी घोषणा की।

गौरतलब है कि पूर्व-मध्य यूरोप के 16 देशों की यात्रा चीनी पर्यटकों में लोकप्रिय है। ये देश चीन के साथ पर्यटन में सहयोग और आदान-प्रदान मजबूत करने में सक्रिय हैं।

(ललिता)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040