इस 21 मार्च को पेइचिंग के छाओयांग क्षेत्र में 9वां "छुनफन-छाओयांग" नामक सांस्कृतिक गतिविधि का आयोजन हुआ जिसमें चीन के विभिन्न संस्कृतियों व लोक रिवाजों के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। इसके अलावा गतिविधि स्थल पर चीनी संस्कृति से जुड़े तरह-तरह के स्टॉल लगाये गये जिसमें पेपर कटिंग, चीनी शुभ गांठ, बोतल पर पेंट, सूखे पत्तों से बनी आकृति आदि शामिल थे। कार्यक्रम देखने आये लोगों ने न केवल थाईयांग केक का आनंद लिया, बल्कि अंडे को सीधा खड़ा करना, चीनी वाद्ययंत्र बजाना, तीयाबोला खेलना आदि सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
आपको बता दें कि छाओयांग जिले के सांस्कृतिक सेवा केन्द्र और रथान पार्क द्वारा इस गतिविधि का आयोजन हर साल किया जाता है। इस गतिविधि की शुरूआत वर्ष 2007 से हुई। इस सांस्कृतिक गतिविधि का आयोजन 21 मार्च को इसलिए किया जाता है क्योंकि यह सम्पात का दिन है, जब दिन और रात बराबर होते हैं।
(अखिल पाराशर)