एआईआईबी मौजूदा बहुपक्षीय विकास बैंकों का पूरक
2015-03-20 18:30:21 cri
एशियाई आधारभूत संस्थापन निवेश बैंक (एआईआईबी) में संस्थापक सदस्य बनने के इच्छुक देशों की संख्या अब 27 तक पहुंच चुकी है। चीन के वित्त मंत्री लो चीवेई ने 20 मार्च को कहा कि एआईआईबी विश्व बैंक और एशिया विकास बैंक जैसे बहुपक्षीय विकास बैंकों का पूरक है, न कि प्रतिस्पर्द्धी।
लो चीवेई ने कहा कि एआईआईबी की स्थापना की प्रक्रिया में चीन सूचना के शेयर, क्षमता के निर्माण, लोगों के आदान-प्रदान और वित्तपोषण आदि क्षेत्रों में अन्य बहुपक्षीय बैंकों के साथ सहयोग बढ़ाएगा। विश्व बैंक और एशिया विकास बैंक का अहम हिस्सेदार होने के नाते चीन पहले की ही तरह विश्व गरीबी उन्मूलन और विकास में योगदान करेगा।
(ललिता)