एशिया प्रशांत क्षेत्र में चीन प्रथम निवेश गंतव्य है
2015-03-20 18:09:53 cri
वर्तमान में एशिया प्रशांत क्षेत्र में निवेश करने की इच्छा मज़बूत है और चीन इस क्षेत्र में प्रथम निवेश गंतव्य है। वाणिज्यिक अचल संपत्ति निवेश और सलाहकार फर्म सीबी रिचर्ड एलिस ने 19 मार्च को रिपोर्ट जारी कर यह बात कही।
एशिया प्रशांत क्षेत्र में निवेशकों के प्रति एक सर्वेक्षण के मुताबिक, चीन की मुख्य भूमि, जापान और ऑस्ट्रेलिया एशिया प्रशांत क्षेत्र में लोकप्रिय निवेश गंतव्य हैं। चीन का हागंकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र, सिंगापुर, न्यूज़ीलैंड और दक्षिण कोरिया भी ज्यादा निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं।
लेकिन भारत और इंडोनिशिया आदि नवोदित बाज़ार में निवेश की रुचि कम हो रही है, मुख्य कारण है कि स्थानीय राजनीतिक व आर्थिक सुधार और अतिरिक्त उत्पादन क्षमता पर निवेशकों को चिंता है।
(दिनेश)