ऑस्ट्रेलिया के अखबार"दे सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड"ने 20 मार्च को प्रमुख स्थान पर रिपोर्ट पेश की जिसमें ये बताया गया है कि ऑस्ट्रेलिया सरकार ने एशियाई आधारभूत संस्थापन निवेश बैंक (एआईआईबी) में भाग लेने का निर्णय लिया है। बैंक में ऑस्ट्रेलिया करीब दस करोड़ से 3 अरब डॉलर की राशि लगाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने 16 मार्च को मंत्रिमंडल का पूर्णाधिवेशन आयोजित कर एआईआईबी में भागीदारी से संबंधित वार्ता में हिस्सा लेने की मंजूरी दी है। वर्तमान में इस बैंक में ऑस्ट्रेलिया द्वारा पूंजी लगाने का पैमाना अंतिम तौर पर निश्चित नहीं किया गया है। लेकिन पूंजी की मात्रा करीब दस करोड़ से 3 अरब डॉलर तक होने की संभावना है। एआईआईबी की कानूनी पूंजी एक खरब डॉलर निश्चित की गई थी।
रिपोर्ट ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई वित्त मंत्री माथियास कोर्मान जल्द ही होने वाले बोआओ एशिया मंच के 2015 वार्षिक सम्मेलन में औपचारिक तौर पर इस खबर की घोषणा करेंगे।
(श्याओ थांग)