फ्रांसीसी विदेश मंत्रालय ने 17 मार्च को कहा कि फ्रांस, जर्मनी और इटली इसी दिन एशियाई आधारभूत संस्थापन निवेश बैंक (एआईआईबी) में आशय के संस्थापक सदस्य बनना चाहते हैं। इससे कुछ दिन पूर्व ब्रिटेन ने एआईआईबी के आशय के संस्थापक सदस्य बनने की घोषणा की थी। अब तक कुल चार यूरोपीय देशों ने एशियाई आधारभूत संस्थापन निवेश बैंक का हिस्सा बनने की इच्छा व्यक्त की है।
फ्रांसीसी विदेश मंत्रालय ने जारी वक्तव्य में कहा कि ये तीनों देश एआईआईबी में आशय के संस्थापक सदस्य बनना चाहते हैं और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ घनिष्ठ सहयोग करते हुए प्रबंधन, ऋण और सार्वजनिक परियोजनाओं जैसे क्षेत्रों में उच्चतम मापदंड का पालन करने वाली संस्था की स्थापना करने को तैयार हैं।
वक्तव्य में यह भी कहा गया है कि वर्तमान में बहुपक्षीय निवेश और विकास बैंकों के साथ सहयोग करते हुए एआईआईबी एशिया के बुनियादी संस्थापन निर्माण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसके साथ ही वह क्षेत्रीय और वैश्विक आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए भी योगदान करेगी।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने 17 मार्च को संबंधित रिपोर्टों को लेकर कहा कि एशियाई आधारभूत संस्थापन निवेश बैंक एक खुली और सहनशील संस्था है, चीन इसमें आशय संस्थापक सदस्य देश के रूप में विभिन्न देशों की भागीदारी का स्वागत करता है।
गौरतलब है कि एशियाई आधारभूत संस्थापन निवेश बैंक चीन के प्रस्ताव के आधार पर स्थापित एशिया के बुनियादी संस्थापन विकास के लिए विशेष संस्था है, जिसका मुख्यालय पेइचिंग में स्थित है।
(श्याओ थांग)