Web  hindi.cri.cn
    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग बोआओ एशिया मंच में भाग लेंगे
    2015-03-18 09:19:33 cri

    बोआओ एशिया मंच के महासचिव चो वेनचोंग ने 17 मार्च को पेइचिंग में आयोजित न्यूज़ ब्रिफिंग में कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग और विभिन्न देशों के नेता बोआओ एशिया मंच के वार्षिक सम्मेलन के उद्धाटन समारोह में भाग लेंगे। वर्तमान सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं की संख्या पहले के विभिन्न सम्मेलनों से अधिक होगी।

    बोआओ एशिया मंच का 2015 वार्षिक सम्मेलन 26 से 29 मार्च तक दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत में आयोजित होगा, जिसका प्रमुख विषय है"एशिया का नया भविष्य:साझा भाग्य समुदाय की ओर बढ़ता जा रहा है"। इस प्रमुख विषय के संदर्भ में सम्मेलन के दौरान 77 विचार-विमर्श आयोजित किए जाएंगे। विचार-विमर्श के विषयों में मैक्रो अर्थतंत्र, क्षेत्रीय सहयोग, औद्योगिक ढांचे में परिवर्तन, तकनीक सृजन, राजनीतिक सुरक्षा और सामाजिक जन जीवन आदि शामिल होंगे।

    चो वेनचोंग के परिचय के अनुसार इस मंच में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के शीर्ष नेताओं या अपने-अपने देशों के नेताओं के साथ उपस्थित होने वाले मंत्रियों की संख्या 80 से अधिक होगी।

    सूचना के अनुसार वित्तीय नीति मौजूदा वार्षिक सम्मेलन का प्रमुख मुद्दा होगी। चीनी जनबैंक के महानिदेशक च्यो श्याओछ्वान 29 मार्च को जापान, जर्मनी, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के आर्थिक और वित्तीय जगत के जाने-माने व्यक्तियों के साथ विश्व आर्थिक भविष्य और मौद्रिक नीति की दिशा समेत कई महत्वपूर्ण मामलों पर आधिकारिक विश्लेषण करेंगे।

    (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040