पिछले हफ्ते ब्रिटेन ने औपचारिक रूप से चीन को एशिया बुनियादी सुविधा निवेश बैंक में भाग लेने का पुष्टि पत्र दिया, जिससे कई देशों ने भी इसमें भाग लेने की इच्छा प्रकट की। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने 17 मार्च को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन और ज्यादा देशों के एशिया बुनियादी सुविधा निवेश बैंक में भाग लेने का स्वागत करता है।
होंग लेई ने कहा कि एशिया बुनियादी सुविधा निवेश बैंक एक खुला व बहुपक्षीय पूंजी निवेश संस्था है। चीन विभिन्न पक्षों के साथ उभय प्रयास करके इस बैंक को विभिन्न पक्षों के समान लाभ व उदार को साकार करने वाले उच्च गुणवत्ता वाली बुनियादी सुविधा का पूंजी निवेश प्लेटफार्म बनाने की कोशिश करेगा।
गौरतलब है कि ब्रिटेन ने एशिया बुनियादी सुविधा निवेश बैंक के संस्थापक देश बनाने की योजना की घोषणा की और इस बैंक में भाग लेने का आवेदन देने वाला प्रथम प्रमुख पश्चिमी देश बन गया। इसके बाद दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रैलिया, फ्रांस आदि देशों ने भी इस बैंक में हिस्सा ने की इच्छा जाहिर की। जबकि जापान ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह इसमें भाग लेने की नहीं सोच रहा है।
(श्याओयांग)