चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता शन तेनयांग ने 17 मार्च को पेइचिंग में कहा कि हाल ही में यूरो की कीमत लगातार कम हो रही है। चीनी निर्यात का विकास इससे प्रभावित होकर दबाव बढ़ता है। लेकिन साथ ही चीनी उद्यमों को यूरोजोन में निवेश और विलय व अधिग्रहण करने के लिये अधिक अवसर मिल सकेगा।
यांग के मुताबिक, 13 मार्च तक डॉलर के मुकाबले ईयूआर संचयी 13.2 प्रतिशत कम हुआ, जबकि आरएमबी के प्रति 10.8 प्रतिशत का ह्रास जमा हुआ। आयात-निर्यात के लिहाज से देखें तो यूरोजोन बाज़ार में चीनी निर्यात उत्पादों का मूल्य व शक्ति कमजोर हो रही है। साथ ही तीसरे स्थान पर बाजार में यूरो के अवमूल्यन से प्रभावित होकर यूरोजोन की निर्यात वृद्धि बढ़ेगी। जबकि चीन के कई उच्च मूल्य वर्धित निर्यात उत्पादों को और अधिक तीव्र प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।
शन तेनयांग ने एक निवेशक के नजरिए से कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यूरो की कीमत लगातार कम होने की वजह से यूरोजोन की संपत्ति की कीमतों में भी गिरावट हो रही है। जो चीनी उद्यमों को यूरोजोन में निवेश और विलय व अधिग्रहण करने के लिये अधिक अवसर देगा। बताया जाता है कि इस साल जनवरी से फरवरी तक चीन की मुख्यभूमि ने यूरोपीय संघ में कुल 3 अरब 36 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया, जो पिछले साल के इसी समय की तुलना में 10.5 प्रतिशत अधिक है।
अंजली