पाकिस्तान में सान श्या निगम के निवेश से बन रही सान श्या पाकिस्तान की पहली पवन ऊर्जा परियोजना हाल में पूरी हो गई। यह पाकिस्तान में चीनी उद्यम द्वारा निवेश व निर्मित की गई पहली पवन ऊर्जा परियोजना है।
बताया जाता है कि इस पवन ऊर्जा परियोजना पर कुल 13 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया गया। इसका वार्षिक बिजली उत्पादन 140 मिलियन तक पहुंचेगा। 31 जनवरी 2013 से शुरू हुई इस परियोजना ने सबसे कम समय में ही उत्पादन शुरू किया, जो पाकिस्तान के पवन ऊर्जा विकास परियोजनाओं की एक बेंचमार्किंग परियोजना बनी। स्थानीय सरकार व उद्योग जगत ने इसकी काफी प्रशंसा की।
इसके साथ-साथ इस परियोजना ने चीन से आधुनिक टावर विनिर्माण संयंत्र का आयात भी किया, जिससे पाकिस्तान अपने पवन टरबाइन टॉवर के एक पूर्ण उत्पादन श्रृंखला का निर्माण भी कर सकेगा। साथ ही स्थानीय कर्मचारियों के लिए नौकरी और कौशल प्रशिक्षण का मौका भी मिलेगा।
अंजली