चीन में विदेश व्यापार के आंकड़ें जारी
2015-03-17 18:08:42 cri
चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने 17 मार्च को जनवरी और फरवरी में चीन में विदेश व्यापार और विदेशी निवेश के आकर्षण की जानकारी दी।
आंकड़ों के मुताबिक पिछले दो महीने चीन में आयात-निर्यात 37 खरब 90 अरब चीनी युआन रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि से 2 प्रतिशत कम है। निर्यात में 15.3 फीसदी का इजाफा हुआ।
वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता शन तेन यांग ने कहा कि जनवरी और फरवरी में व्यापार का अनुकूल संतुलन 7 खरब 37 अरब 40 करोड़ युआन रहा, जो 11.6 गुना अधिक है।
आंकड़ों के अनुसार पिछले दो महीने चीन ने 1 खरब 38 अरब 19 करोड़ युआन के विदेशी निवेश का इस्तेमाल किया, जो 2014 की इसी अवधि से 17 प्रतिशत अधिक है।
(ललिता)