कोलंबो बंदरगाह मसले का उचित निपटारा करे श्रीलंका
2015-03-17 18:00:29 cri
श्रीलंका सरकार की कोलंबो बंदरगाह परियोजना स्थगित करने सबंधी घोषणा पर चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन को आशा है कि श्रीलंका समस्याओं का उचित रूप से निपटारा कर सकेगा। साथ ही चीनी पूंजी निवेशकों के कानूनी हितों की कारगर रक्षा करेगा।
प्रवक्ता शन तेनयांग ने कहा कि चीन सरकार श्रीलंका के साथ आर्थिक और व्यापारिक सहयोग को काफ़ी महत्व देती है और चीनी उद्यमों को श्रीलंका में पूंजी निवेश और सहयोग का समर्थन करती है।
उन्होंने जोर देते हुए आशा जतायी कि दोनों पक्ष चीन-श्रीलंका द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक संबंधों के स्वस्थ व सुचारू विकास को आगे बढ़ाएंगे।
(रूपा)