विदेशों के प्रति चीन की पूंजी में 68.2 फ़ीसदी का इजाफ़ा
2015-03-17 17:58:32 cri
चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता शन तेनयांग ने 17 मार्च को कहा कि इस फरवरी में देशों के प्रति चीन की पूंजी 44 अरब 44 करोड़ युआन पहुंची, जो गत साल की इसी अवधि से 68.2 प्रतिशत अधिक है।
आकडों के अनुसार जनवरी से फरवरी तक चीन ने दुनिया के 138 देशों या क्षेत्रों के 1684 विदेशी उद्यमों पर पूंजी लगायी और पूंजी 1 खरब 6 अरब 78 करोड युआन तक पहुंची, जो 2014 की इसी अवधि से 51 प्रतिशत ज्यादा है।
शन तेनयांग ने कहा कि इस जनवरी से फरवरी तक चीन द्वारा हांगकांग, आसियान, यूरोपीय संघ, आस्ट्रेलिया, अमेरिका, रूस, जापान आदि सात मुख्य आर्थिक समुदायों पर लगायी गयी पूंजी 13 अरब 42 करोड़ अमेरिकी डालर पहुंची।
(रूपा)