चीनी स्टॉक निगरानी व प्रबंधन समिति तिब्बत में पूंजी बाज़ार के विकास के समर्थन के लिए स्थाई कारगरता व्यवस्था स्थापित करके उसे संपूर्ण करेगी, जिसमें तिब्बती उद्योगों के पहली बार स्टॉक बाज़ार में भागीदारी की जांच में प्राथमिकता देना शामिल है। चीनी स्टॉक निगरानी व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्याओ कांग ने 16 मार्च को तिब्बत के पूंजी बाज़ार के विकास के समर्थन से जुड़े एक संगोष्ठि में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि स्टॉक निगरानी व प्रबंधन समिति बहुस्तरीय इक्विटी बाजार के माध्यम से तिब्बती उद्योगों के विकास का समर्थन करेगी। अनुसंधान करके क्षेत्रीय इक्विटी बाजार के विकास से संबंधित मार्गदर्शन राय पेश करेगी। इसके साथ ही तिब्बती कारोबारों के विलय और पुनःगठन का लगातार समर्थन भी करेगी, ताकि तिब्बती उद्यगों के ढांचे में परिवर्तन और उन्नति साकार हो सके।
श्याओ कांग ने यह भी कहा कि चीनी स्टॉक निगरानी और प्रबंधन समिति तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के भीतर और बाहर निजीगत कोष द्वारा पठारीय रोपण उद्योग, तिब्बती औषधीय उद्योग और जातीय हस्त उद्योग जैसे तिब्बती उद्योगों के लिए पूंजी लगाने का समर्थन भी करेगी, ताकि वास्तविक अर्थव्यवस्था के विकास के लिए विविधतापूर्ण विलय का रास्ता मिल सके।
(श्याओ थांग)