विदेश में चीन के डेटा रेसिविंग स्टेशन का निर्माण इस साल
2015-03-16 18:08:01 cri
चीन में चौथे और विदेश में पहले लैंड रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट डेटा रिसीविंग स्टेशन यानी उत्तरी ध्रुव स्टेशन का निर्माण इस साल शुरू होगा और दो साल में पूरा होगा। चीनी विज्ञान अकादमी के अधीनस्थ रिमोट सेंसिंग और डिजिटल पृथ्वी संस्थान के प्रमुख क्वो ह्वातोंग ने इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अब चीन के पेइचिंग, सिनच्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश और हाईनान में तीन लैंड रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट डेटा रिसीविंग स्टेशन मौजूद हैं। इनके जरिए पूरे चीन और एशिया के 70 प्रतिशत क्षेत्र से डेटा प्राप्त हो सकते हैं, जिससे आपदा, संसाधन, पर्यावरण, कृषि, पारिस्थिति और जीव-जंतुओं की विविधता आदि पर अध्ययन किया गया।
क्वो ह्वातोंग ने कहा कि उत्तरी ध्रुव स्टेशन स्वीडन में स्थापित होगा और उत्तरी ध्रुव और यूरोप से डेटा प्राप्त करेगा।
(ललिता)