चीनी पंचाग के अनुसार इस साल वसंत त्यौहार के अवसर पर 40 दिनों तक चलने वाले यातयात प्रबंधन संबंधी कार्य 15 मार्च को समाप्त हुआ। इस दौरान चीन के प्रमुख राजमार्ग, राष्ट्रीय और प्रांतीय मुख्य सड़कों पर यातायात खुला और सुव्यवस्थित रहा। सड़क दुर्घटनाएं और सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या वर्ष 2014 की तुलना में क्रमशः 22 और 26.2 प्रतिशत कम रही। वसंत त्यौहार की एक सप्ताह छुट्टियों में सड़क पर यातायात की स्थिर और सुचारू स्थिति बनी रही। हाल के वर्षों में इस साल वसंत त्यौहार के दौरान यातायात प्रबंधन कार्य में सड़क दुर्घटना के मामले बहुत कम देखने को मिले।
15 मार्च को सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के अधीन परिवहन प्राधिकरण ब्यूरो से प्राप्त सूचना के अनुसार इस साल वसंत त्यौहार के दौरान 2 अरब 80 करोड़ लोगों ने यात्रा की, जिनमें से 90 प्रतिशत लोगों ने सड़क मार्ग अपनाया।
वहीं चीन नागरिक उड्डयन ब्यूरो के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार वसंत त्यौहार के समय यातायात प्रबंधन कार्य के दौरान 4 करोड़ 92 लाख लोगों ने विमान से यात्रा की, जो वर्ष 2014 की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक रहा।
(वनिता)