स्थानीय समय के अनुसार 15 मार्च की रात को जर्मनी के हनोवर शहर में वर्ष 2015 शीर्ष आईटी व्यापार मेले सीईबीआईटी (CeBIT) का उद्घाटन हुआ। मौजूदा मेले का साझेदार देश के रूप में चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने वीडियो के जरिए बधाई संदेश दिया।
अपने बधाई संदेश में ली खछ्यांग ने कहा कि वर्तमान में नए चरण की वैज्ञानिक, तकनीकी और औद्योगिकी क्रांति जन्म ले रही हैं। कुछ देशों ने अपनी विकसित रणनीति दिखाई। चीन सरकार ने अपनी राष्ट्रीय स्थिति और देश में विकसित दौर को ध्यान में रखते हुए भावी दस सालों में चीनी निर्माण उद्योग के विकास के लिए"मेड इन चाइना 2025"वाला रोड मैप पेश किया। चीन और जर्मनी के बीच नेटवर्किंग, अंकीयकरण औरर इंटेलिजेंट जैसे तकनीकी क्षेत्रों में सहयोग की भारी नीहित शक्ति मौजूद है।
ली खछ्यांग ने कहा कि मौजूदा मेले का मुख्य विषय"डिजिटल अर्थतंत्र"है। यह चीन और जर्मनी के बीच सहयोग की नई मांग के अनुकूल है। चीन इस मेले का साझेदार देश होने का लाभ उठाते हुए"चीन-जर्मनी सृजनात्मक सहयोग वर्ष"शुरु करेगा, जर्मनी द्वारा प्रस्तुत"औद्योगिक 4.0"योजना के साथ मिलकर द्विपक्षीय संबंध और सहयोग को गहराएगा। ताकि दोनों देशों के बीच सहयोग, समान जीत और समान समृद्धि वाला रास्ता खुल सके।
मौजूद हनोवर सीईबीआईटी मेले के उद्घाटन समारोह में उपस्थित जर्मन चांसलर मार्केल ने कहा कि चीन एशिया में जर्मनी का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार देश ही नहीं, बल्कि सबसे महत्वपूर्ण सहयोगी देश भी है। दोनों देशों के पास डिजिटल अर्थतंत्र के क्षेत्र में अपनी-अपनी श्रेष्ठताएं हैं। इस तरह द्विपक्षीय सहयोग के आपस में एक दूसरे की आपूर्ति हो सकेगी।
चीनी उप प्रधानमंत्री मा खाई ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए और भाषण दिया।
(श्याओ थांग)