चीन के क्रेडिट कार्ड उद्योग में पिछले दस सालों में बड़ा विकास हुआ है। मुख्य सूचकांक की विकास दर अमेरिका की तुलना में अधिक दर्ज की गई। आगामी 3 साल में चीन दुनिया में सबसे बड़ा क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता देश बनेगा।
आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2014 में चीन में क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 123.2 खरब युआन का खर्च हुआ, जो वर्ष 2013 से 16.24 प्रतिशत अधिक है। सामाजिक उपभोक्ता वस्तुओं की बिक्री धनराशि में लगभग 50 फीसदी क्रेडिट कार्ड के ज़रिए भुगतान किया गया। निजी उपभोग ऋण के विकास में 70 प्रतिशत हिस्सा भी क्रेडिट कार्ड ऋण का है। दुनिया में पहले 10 क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता में 4 चीन के हैं।
उपभोक्ता को आकर्षित करने, आर्थिक बदलाव लाने, कर में वृद्धि लाने, व्यापार की लागत कम करने, सामाजिक क्रेडिट प्रणाली का निर्माण तेज़ करने में क्रेडिट कार्ड अहम भूमिका अदा कर सकता है। वैसे चीन में क्रेडिट कार्ड संबंधी धोखाधड़ी की अनुपात भी निम्न स्तर पर रही।
(दिनेश)