वह छोटा व सूक्ष्म है, परन्तु इस में दर्शन शास्त्र का गूढ़त्व निहित है। विरल पत्थरों से तहों में बनायी गयी कृत्रिम पहाड़ी भूल-भुलैयां सी लगती है, देखने में बहुत सी पहाड़ी चट्टानों की आकृति शेर जैसी है और विविध रूपों में बेहद अनोखा और जीता जागता दिखते हैं।