ब्रिक्स विकास बैंक की स्थापना का समझौता पारित
2015-03-10 15:48:43 cri
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 9 मार्च को ब्रिक्स देशों का विकास बैंक स्थापित करने का समझौता पारित किया।
यह समझौता रूस, चीन, भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका ने जुलाई 2014 में ब्राजील के फ़ोर्टालेज़ा में आयोजित ब्रिक्स देशों के नेताओं की छठी मुलाकात में संपन्न किया था। यह विकास बैंक ब्रिक्स देशों और अन्य नवोदित आर्थिक शक्तियों और विकासशील देशों के बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में समर्थन देगा।
बताया जाता है कि ब्रिक्स देशों के नेताओं की सातवीं मुलाकात जुलाई 2015 में रूस के ऊफा में आयोजित होगी। इस दौरान ब्रिक्स देशों के विकास बैंक के निदेशक मंडल की पहली बैठक आयोजित होगी और निदेशक मंडल के अध्यक्ष, परिषद के अध्यक्ष और बैंक के महानिदेशक नियुक्त किए जाएंगे।
(ललिता)