चीन में बीस वर्षों तक 8 फीसदी की वृद्धि दर की क्षमता
2015-03-06 18:56:12 cri
चीन की अर्थव्यवस्था में बीस वर्षों तक 8 फीसदी की वृद्धि दर बनाए रखने की क्षमता है। लेकिन 8 प्रतिशत की क्षमता है, जबकि वास्तविक वृद्धि दर नहीं है। सीपीपीसीसी के सदस्य, मशहूर अर्थशास्त्री लिन ईफू ने 6 मार्च को चीनी आर्थिक वृद्धि दर की चर्चा में यह बात कही।
चीन में आर्थिक वृद्धि दर हमेशा ही देश विदेश का प्रमुख मुद्दा है। पिछले साल चीन की वास्तविक आर्थिक वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत थी। इस साल चीन सरकार की कार्य रिपोर्ट में आर्थिक वृद्धि दर का लक्ष्य करीब 7 फ़ीसदी तक तय किया गया है। लिन ईफू ने तकनीक व सृजन और उद्योग में सुधार आदि को चीन में 20 सालों के लिए 8 फीसदी की आर्थिक वृद्धि का कारण बताया गया है।
(श्याओयांग)