थ्येनचो-1 मालवाहक अंतरिक्ष यान छोड़ेगा 2016 में
2015-03-06 18:55:02 cri
थ्येनकोंग नम्बर दो अंतरिक्ष प्रयोगशाला के वर्ष 2016 में प्रक्षेपण के बाद इसमें सामग्री की आपूर्ति के लिए चीन थ्येनचो नम्बर एक मालवाहक अंतरिक्ष यान छोड़ेगा।
चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) के सदस्य, समानव अंतरिक्ष उड़ान परियोजना के जनरल डिजाइनर चो च्येन फिंग ने 6 मार्च को यह बात कही।
उन्होंने कहा कि अब मालवाहक अंतरिक्ष यान के अध्ययन का काम सुचारू रूप से चल रहा है। यह चीन द्वारा निर्मित छांगचङ नम्बर सात रॉकेट के साथ अंतरिक्ष में जाएगा।
(ललिता)