12वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) का तीसरा पूर्णाधिवेशन 5 मार्च को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने सरकारी कार्य रिपोर्ट पेश की।
सरकारी कार्य रिपोर्ट में कहा गया है कि 2015 में चीन की जीडीपी 7 प्रतिशत रहेगी। चीन सरकार द्वारा आर्थिक वृद्धि दर कम करने की चर्चा में पेइचिंग विश्वविद्यालय में पढ़ रहे भारतीय छात्र विकास सिंह ने कहा कि आर्थिक मंदी शुरू होने के बाद से पश्चिमी देशों में कहीं न कहीं चीन के निर्यात की मांग कम हुआ है। इसका कारण यह है कि चीन में निर्माण उद्योग की वृद्धि दर कम हुई। इसलिए चीन सरकार ने जीडीपी की वृद्धि दर वर्ष 2014 की 7.5 प्रतिशत से कम कर 7 फीसदी तक तय की।
विकास ने कहा कि हालांकि जीडीपी का लक्ष्य कम किया गया, लेकिन चीन में आर्थिक विकास पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि चीन और भारत के बीच आर्थिक संबंध मजबूत होने के चलते और अधिक चीनी कंपनियां भारत में पूंजी लगाएंगी। भविष्य में चीन और भारत के बीच आर्थिक सहयोग और मजबूत होगा।
(ललिता)