चीनी वित्त मंत्री लो चिवेई ने 6 मार्च को आयोजित 12वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा(एनपीसी) के तीसरे पूर्णाधिवेशन के पत्रकार सम्मेलन में कहा कि वर्तमान में कुल 27 देश एशिया बुनियादी सुविधा निवेश बैंक के संस्थापक सदस्य देश बनना चाहते हैं।
लो चिवेई ने कहा कि एशिया बुनियादी सुविधा निवेश बैंक चीन द्वारा प्रस्तुत एक क्षेत्रीय, खुला, बहुपक्षीय विकास संस्थान है। शुरू में हम एशिया में संस्थापक सदस्य ढूंढ़ेंगे, क्षेत्रीय ओपन सिद्धांत को पालन करेंगे। साथ ही हम संस्थापक सदस्य देश बनने का स्वागत करते हैं।
लो चिवेई ने कहा कि हम समय पर जापान सरकार को बहुपक्षीय विचार-विमर्श की स्थिति बताएंगे। लेकिन जापान संस्थापक सदस्यों में भाग लेगा या नहीं, यह नहीं कहा जा सकता है।
लो चिवेई के अनुसार, 31 मार्च से पहले सभी आवेदक देश संस्थापक सदस्य बन सकेंगे।
(मीरा)