चीन कृषि आधुनिकीकरण तेज़ करेगाः ली खछ्यांग
2015-03-05 18:50:25 cri
चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 5 मार्च को अपनी सरकारी कार्य रिपोर्ट में कहा कि चीन कृषि आधुनिकीकरण तेज़ी से आगे बढ़ाएगा, साथ ही कृषि विकास के तरीके भी सुधारेगा, ताकि कृषि ज्यादा मजबूत होगा, किसान ज्यादा धनी हों और गांव ज्यादा सुंदर हो सकें।
चीन इस साल खाद्य उत्पादन 11 खरब किलोग्राम से अधिक पहुंचाने की कोशिश करेगा, साथ ही खाद्य सुरक्षा और मुख्य कृषि उत्पादों की आपूर्ति की गारंटी भी करेगा। नए गांवों के निर्माण से किसानों को लाभ मिलेगा, इसमें पानी और मार्ग का निर्माण मुख्य कार्य है। इस साल 6 करोड़ किसानों के लिए पीने के पानी की समस्या पर ध्यान दिया जाएगा और गांवों में 2 लाख किलोमीटर से अधिक नए मार्ग का निर्माण भी किया जाएगा। इस साल ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों की संख्या 1 करोड़ से अधिक कम की जाएगी।
(दिनेश)